मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी के समन पर अनुराग ठाकुर ने कहा, सबको पता है किसके कहने पर आप के मंत्रियों ने किया भ्रष्टाचार

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जांच एजेंसी ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजने को सही ठहराते हुए कहा कि सबको पता है किसके कहने पर आप के मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे थे.

नई दिल्ली,31 अक्टूबर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जांच एजेंसी ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजने को सही ठहराते हुए कहा कि सबको पता है किसके कहने पर आप के मंत्री भ्रष्टाचार कर रहे थे. अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि,जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे, उनका कैसे एक के बाद एक दूसरा मंत्री जेल गया और जेल जाने के बाद जमानत भी नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे नेताओं को ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांट रहे थे, लेकिन सच्चाई यह है कि जब से वे सत्ता में आए हैं, एक के बाद दूसरा इनका नेता भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर पिछले 8-9 वर्षों की कड़ी को जोड़ कर देखा जाए तो पता चलेगा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से लेकर पंजाब तक कैसे व्यापक भ्रष्टाचार किया है. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | स्‍वतंत्र भारत को एक बनाने में सरदार पटेल की भूमिका को देश के सामने नहीं आने दिया गया: राजनाथ सिंह

ठाकुर ने तंज करते हुए कहा कि आज यह पता नहीं है कि इनके ज्यादा मंत्री जेल में है या बाहर है. इसलिए जिसका मुखिया ही ऐसा हो, जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटता हो, तो सबको पता है कि आशीर्वाद किसका था और किसके कहने पर यह भ्रष्टाचार हो रहा था और पूरा षड्यंत्र कहां से रचा जा रहा था.

Share Now

\