COVID-19: दिल्ली में ओमिक्रॉन के नए सब-वेरिएंट का कहर, 20 से 30 प्रतिशत अधिक संक्रामक

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 2,726 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हो रहा है. गुरुवार को राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 2,726 नए मामले सामने आए और छह मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. राष्ट्रीय राजधानी में लगातार नौंवे दिन संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. COVID-19: दिल्ली में कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मास्क पहनने का नियम सख्ती से लागू किया जाएगा. 

इससे पहले दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी. लोकनायक जयप्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में किए गए एक अध्ययन के तहत दिल्ली में कोविड के मरीजों से लिए गए अधिकतर नमूनों में Omicron के एक नए सब-वेरिएंट का पता चला है.

Omicron के सब-वेरिएंट का कहर 

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इन मरीजों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे और इस सप्ताह उनका विश्लेषण किया गया. उन्होंने कहा कि इनमें से आधे से अधिक नमूनों में ओमिक्रॉन के नए उप स्वरूप बीए 2.75 की मौजूदगी मिली है.

एलएनजेपी अस्पताल में मार्च 2020 से कोविड-19 के मरीजों का उपचार हो रहा है. एलएनजेपी में मरीजों के लिए 2000 बिस्तर हैं और दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाला यह सबसे बड़ा अस्पताल है.

हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जिन मरीजों में इन सब-वेरिएंट का पता चला, वे मरीज पांच-सात दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि अध्ययन में 90 मरीज शामिल थे, और नया उप स्वरूप अधिक संक्रामक है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक से 10 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 19,760 से अधिक मामले आए हैं. इस अवधि में कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

करीब 180 दिनों बाद दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से आठ मरीजों की मौत के मामले आए और 2146 नए मामलों की पुष्टि हुई. मंगलवार को 2495 मामले आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 15.41 प्रतिशत दर्ज की गई.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्यादातर नए मामले हल्के प्रकृति के हैं. संक्रमण दर में वृद्धि के बावजूद, सरकार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा तैयार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) को लागू नहीं कर रही है क्योंकि अस्पताल में कम मरीज भर्ती हैं.

दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद अब राज्य सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये जुर्माना लगेगा. हालांकि, कार में एकसाथ चलने वाले लोगों पर यह नियम लागू नहीं होगा.

इस बीच सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और अन्य राज्यों में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच, भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) शुक्रवार को COVID-19 वेरिएंट की जीनोमिक निगरानी के आंकड़ों की समीक्षा करेगा.

ओमिक्रॉन के विभिन्न स्ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में चारों तरफ घूम रहे हैं, ओमिक्रॉन के ये नए स्ट्रेन मूल ओमिक्रॉन वायरस की तुलना में 20-30 प्रतिशत अधिक संक्रामक हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\