Omicron को लेकर भारत में दहशत, क्या बूस्टर डोज को मिलेगी मंजूरी? एक्सपर्ट्स पैनल की बैठक आज

देश में ओमिक्रॉन की दहशत बनी हुई है. इस बीच बूस्टर डोज की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में शुक्रवार को बूस्टर डोज पर कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय दवा नियामक की विशेषज्ञ समिति की शुक्रवार को बैठक होनी है. शुक्रवार को होनी वाली बैठक को लेकर अहम निर्णय लेने की उम्‍मीद है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

देश में ओमिक्रॉन (Omicron) की दहशत बनी हुई है. इस बीच बूस्टर डोज (Vaccine Booster Dose) की मांग लगातार बढ़ रही है. ऐसे में शुक्रवार को बूस्टर डोज पर कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद है. राष्ट्रीय दवा नियामक की विशेषज्ञ समिति की शुक्रवार को बैठक होनी है. शुक्रवार को होनी वाली बैठक को लेकर अहम निर्णय लेने की उम्‍मीद है. इस बैठक में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (CII) के उस आवेदन पर विचार करने की संभावना है, जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी गई है. Omicron: यूरोप में बिगड़ सकते हैं हालात; बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा, भारत में भी तीसरी लहर का खतरा.

सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) का कहना है कि देश में अभी कोविड वैक्सीन का पर्याप्त स्टॉक है और नए कोरोना वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के डर के कारण बूस्टर शॉट की मांग बढ़ी है. इससे पहले, सीरम इंस्टीट्यूट ने देश में वैक्सीन के पर्याप्त स्टॉक और नए कोरोनो वेरिएंट के बीच बूस्टर शॉट की मांग का हवाला देते हुए भारत के ड्रग रेगुलेटर से बूस्टर खुराक के रूप में कोविशील्ड के लिए मंजूरी मांगी थी.

बता दें कि भारत में भी इस वेरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है. देश में अभी तक इस वेरिएंट के 23 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच राज्य सरकारों ने सख्ती बढ़ा दी है. एयरपोर्ट पर जांच तेज कर दी गई है.

वैक्सीन के असर को खत्म कर सकता है नया वेरिएंट

ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर एम्स के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा था कि यह वेरिएंट वैक्सीन के असर को खत्म कर सकता है. एम्स प्रमुख ने कहा था, "यह वेरिएंट वैक्सीन के असर को भी प्रभावित कर सकता है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट वैक्सीन लगवा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है.

भारत में ओमिक्रॉन की एंट्री के साथ ही बूस्टर डोज की मांग भी बढ़ गई है. कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद तीसरी लहर की बढ़ती आशंका के बीच वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ गया है. ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है की भारत में बूस्टर डोज को अनुमति मिलेगी या नहीं

ओमिक्रॉन के 23 केस

देश में ओमिक्रॉन के 23 मामले सामने आ चुके हैं. सरकारी सूत्रों ने कहा कि अधिकारी स्थिति की करीबी निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 10 मामले महाराष्ट्र में हैं, इसके बाद राजस्थान में 9 मामलें हैं.

Share Now

\