Omicron Alert: ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से मुंबई में वीकेंड पर लगा प्रतिबंध
वायरस/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 11 दिसम्बर : मुंबई पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर रविवार रात तक 5 या ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने, विरोध प्रदर्शन, मार्च या रैलियों या वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ये जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. यह आदेश आधी रात (शुक्रवार-शनिवार) से लागू हुए, जिसे पुलिस उपायुक्त (संचालन)ने जारी किया है और यह मध्यरात्रि (रविवार-सोमवार) तक लागू रहेंगे.

अधिसूचना ने कहा गया कि, "अमरावती, मालेगांव (नासिक) और नांदेड़ में हुई हिंसा के खिलाफ और कोरोना वेरिएंट के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए मानव जीवन को खतरे से बचाने के लिए आदेश जारी किया गया है." उन्होंने आगे कहा, उल्लंघन करने वालों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और अन्य कानूनी प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी. अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) द्वारा शनिवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से मुंबई के लिए शुरू होने वाली 300 से ज्यादा बसों और अन्य वाहनों के साथ 'तिरंगा रैली' की आवाजाही को प्रतिबंधित करने की संभावना है. यह भी पढ़ें : Omicron: दिल्ली में ओमिक्रॉन का दूसरा केस, देश में कोरोना के नए वेरिएंट से अब तक 33 संक्रमित

एआईएमआईएम सांसद सैयद इम्तियाज जलील के नेतृत्व में मुंबई के लिए वाहन रैली और अन्य मुद्दों सहित मुस्लिम समुदाय की लंबित मांगों के लिए दबाव डालेगी, जिसमें प्रतिभागियों के पुणे, नासिक, बीड, जालना, नांदेड़, वर्धा, परभनी, लातूर, उस्मानाबाद और अन्य जगहों पर से यहां पहुंचने की संभावना है. हालांकि, मुंबई पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह यहां लगाए गए प्रतिबंधों और ओमिक्रॉन के डर के मद्देनजर देश की वित्तीय राजधानी के अंदर रैली की अनुमति नहीं देगी.

कोरोना के शुक्रवार को 7 नए संक्रमित मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. इन 7 मामलों में से तीन मुंबई में पॉजिटिव पाए गए, सभी पुरुष हैं जिनकी आयु 25, 37 और 48 साल है. ये सभी हाल ही में यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका और तंजानिया से यात्रा कर वापस आए हैं. पुणे में साढ़े तीन साल के बच्चे सहित 4 नए संक्रमित भारतीय मूल की नाइजीरियाई महिला के करीबी संपर्क के हैं, जो बीते रविवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाई गई थी.