श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के उस ट्वीट पर हैरानी जताते हुए सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने एक बेहद खास तोहफे के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. दरअसल, पीएम मोदी ने मून जे-इन को कुछ मोदी जैकेट उपहार में भेंट किए थे, जिसे पहनकर दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की और ट्वीट के जरिए इस उपहार के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. मून के इसी ट्वीट पर उमर अब्दुल्ला ने हैरानी जताते हुए यह सवाल किया है कि अब तक मैंने सिर्फ नेहरू जैकेट के बारे में सुना था, ये मोदी जैकेट कब बन गई? 2014 से पहले तो ऐसा कुछ भी नहीं था.
बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने ट्विटर पर धन्यवाद देते हुए लिखा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे कुछ शानदार कपड़े भेजे. ये 'मोदी जैकेट' के नाम से चर्चित पारंपरिक भारतीय परिधान के आधुनिक संस्करण हैं, जिन्हें आसानी से कोरिया में भी सिला जा सकता है और पहनने के बाद ये बहुत जंचते हैं.
It’s really nice of our PM to send these but could he not have sent them without changing the name? All my life I’ve known these jackets as Nehru jackets & now I find these ones have been labelled “Modi Jacket”. Clearly nothing existed in India before 2014. https://t.co/MOa0wY37tr
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 31, 2018
मून जे-इन के इस ट्वीट पर जैसे ही उमर अब्दुल्ला की नजर पड़ी वो इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने लिखा कि यह वाकई शानदार है कि हमारे प्रधानमंत्री ने इन्हें भेजा, लेकिन क्या वे नाम बदले बिना इन्हें नहीं भेज सकते थे? उन्होंने लिखा की मैंने पूरी जिंदगी ऐसे जैकेट को नेहरू जैकेट के तौर पर पहचाना है, लेकिन अब मुझे दिख रहा है कि इन जैकेट पर मोदी जैकेट का लेबल लगा दिया गया है. यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि सिर्फ उमर अब्दुल्ला ने ही नहीं, बल्कि कई ट्विटर यूजर्स ने भी मोदी जैकेट को नेहरू जैकेट बताया है. यह भी पढ़ें: इमरान खान के खिलाफ हुए पाकिस्तान के पत्रकार, विरोध में संसद के बाहर तले पकौड़े
दरअसल, विशेष सद्भाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत बारीकी से तैयार किए गए कुछ ‘मोदी जैकेट’ दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को भेंट किए हैं. बता दें कि जुलाई महीने में मून पहली बार भारत यात्रा पर आए थे. इस दौरान उन्होंने इस जैकेट के प्रति अपनी पसंद जाहिर की थी.