ओमान एयर उड़ान की मुंबई एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

ओमान एयर की मुंबई-मस्कट उड़ान की टेक आफ के तुरंत बाद इंजन फेल होने की वजह से बुधवार शाम को मुंबई हवाईअड्डे पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. इस उड़ान में 200 से ज्यादा लोग सवार थे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ओमान एयर (Oman Air) की मुंबई-मस्कट उड़ान की टेक आफ के तुरंत बाद इंजन फेल होने की वजह से बुधवार शाम को मुंबई हवाईअड्डे (Mumbai Airport) पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. इस उड़ान में 200 से ज्यादा लोग सवार थे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. फ्लाइट डब्ल्यूवाई204 ने शाम करीब 4.15 बजे उड़ान भरी थी. इसकी महज 10 मिनट में आपात लैंडिंग करानी पड़ी. ऐसा विमान के एक इंजन के फेल होने की वजह से किया गया. इसके मद्देनजर छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था. विमान को शाम करीब 4.50 बजे एक इंजन के साथ सुरक्षित लैंड करा लिया गया.

इस विमान में करीब 205 यात्री सवार थे और इस घटना के दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

Share Now

\