यूपी: ओम प्रकाश राजभर का योगी सरकार बड़ा आरोप, कहा- राम मंदिर मुद्दे पर मुख्यमंत्री लोगों को कर रहें है गुमराह
मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यह कह रहे है कि इस मुद्दे को वे 24 घंटे में सुलझा देंगे. ऐसा कहकर वे जनता को गुमराह कर रहे है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar ) ने राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण मामले में योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) यह कह रहे है कि इस मुद्दे को वे 24 घंटे में सुलझा देंगे ऐसा कहकर वे जनता को गुमराह कर रहे है. बता दें कि ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार को अपना समर्थन दे रखा है और इस समय वे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री है.
बादें कि योगी आदित्यनाथ ने एक निजी टेलीविजन चैनल को दिये गये इंटरव्यू में कहा था कि वे राम मंदिर मसले का समाधान 24 घंटे में निकाल देंगे. योगी के इस बयान के बाद राजभर ने बीजेपी से सवाल किया है कि मोदी सरकार ने अपने पांच वर्ष के शासन काल में राम मंदिर मसले का समाधान नहीं निकाल सकी तो योगी 24 घण्टे में क्या कर लेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक उनकी सरकार है, उन्हें राम मंदिर बनाने के लिये रोका किसने है. यह भी पढ़े: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजभर का दावा, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय
वहीं मीडिया ने राजभर से जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि राहुल इस पद के लिये उपयुक्त व्यक्ति हैं. फिर भी जनता मालिक है, वह जिसे चाहेगी वही प्रधानमंत्री बनेगा. हर व्यक्ति में गुण होता है, राहुल में भी है. जिस तरह वर्तमान समय में केंद्र सरकार चल रही है, राहुल भी उसी तरह सरकार चलाएंगे.
.