BJP सांसद ओम बिड़ला बन सकते हैं नए लोकसभा अध्यक्ष

राजस्थान के कोटा से बीजेपी ( BJP) सांसद ओम बिड़ला (Om Birla) लोकसभा के नए स्पीकर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले ने एक बार फिर से सभी को हैरान कर दिया. लोकसभा चुनाव 2019 में ओम बिड़ला को करीब पौने तीन लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा को मात दी थी.

बीजेपी सांसद ओम बिड़ला ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा से बीजेपी ( BJP) सांसद ओम बिड़ला (Om Birla) लोकसभा के नए स्पीकर होंगे. राजस्थान में कोटा-बूंदी संसदीय सीट से जीतने वाले बिड़ला को अगर नामित किया जाता है तो वह आसानी से अध्यक्ष बन जाएंगे क्योंकि सदन में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पास स्पष्ट बहुमत है. सूत्रों की माने तो आज दोपहर तक ओम बिड़ला लोकसभा स्पीकर के लिए औपचारिकताएं पूरी कर बुधवार को अध्यक्ष का पद संभालेंगे.

लोकसभा चुनाव 2019 में ओम बिड़ला को करीब पौने तीन लाख वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा को मात दी थी. साल 2014 और अब साल 2019 में ओम बिड़ला कोटा से सांसद का चुनाव जीते हैं. इसके अलावा तीन बार विधायक भी रहे हैं.

Sources: Om Birla, Bharatiya Janata Party (BJP) MP from Kota likely to be the NDA candidate for the post of Lok Sabha Speaker. pic.twitter.com/45Xg7Mrnoc

फिलहाल इस नई जिम्मेदारी के बारे में उनसे मीडिया ने पूछा तो ओम बिड़ला ने कहा कि इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी की तरफ से जो भी जिम्मेदारी सौंपी दी जाएगी तो उसे जरुर पूरा करने की कोशिश करूंगा.

Share Now

\