जब घर में मिले कोबरा के 106 बच्चे, देखने के लिए जुटी भीड़, देखे वीडियो

यह खबर मिलते ही मौके पर पहुंची हेल्पलाइन को बच्चों की मां नहीं मिली थी. इसी वजह से सांप पकड़ने वाले फिर से घर में गए और शनिवार सुबह उन्होंने वहां से 106 सांप के बच्चों को निकाला.

देश Subhash Yadav|
जब घर में मिले कोबरा के 106 बच्चे, देखने के लिए जुटी भीड़, देखे वीडियो
घर में मिले कोबरा के 106 बच्चे, देखे वीडियो (Photo credits: Video screenshot)

ओडिशा: एक सांप को देखते ही इंसान डर जाता है. उसे समझ नहीं आता आखिर क्या करें. ऐसे में अगर एक 100 से ज्यादा सांप नहीं कोबरा के बच्चे दिख जाये तो क्या होगा. जी हां ये सच है ओडिशा के भद्रक जिले के श्यामपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब 106 भारतीय कोबरा के बच्चे एक घर से बरामद हुए. यह सभी बच्चे बिजय भुयान के घर से मिले हैं. हालांकि 106 बच्चों में से 6 मर चुके हैं. भुयान की बेटी ने शुक्रवार की रात को घर में एक सांप को मार दिया था. जिसके बाद स्नेक हेल्पलाइन मौके पर पहुंची और उसने 20 कोबरा के बच्चों को वहां से बचाया.

यह खबर मिलते ही मौके पर पहुंची हेल्पलाइन को बच्चों की मां नहीं मिली थी. इसी वजह से सांप पकड़ने वाले फिर से घर में गए और शनिवार सुबह उन्होंने वहां से 106 सांप के बच्चों को निकाला. साथ इसमें 21 अंडे भी शामिल हैं. यह खबर जैसे ही इलाके में फैली गांव वाले भुयान के घर में सांप को देखने के लिए इकट्ठा हो गए.

सूत्रों के अनुसार घर से बचाए गए सांपों को वन अधिकारियों के हवाले किया जाएगा, जो इन्हें हदगढ़ बांध के जंगलों में छोड़ देंगे.

ज्ञात हो कि इंडियन कोबरा को भारत में 'नाग' के नाम से भी जाना जाता है. यह भारत का सबसे विषैला सांप है. यह ज्यादातर जंगल में नदियों के किनारे, खेतों में और गांवों के आसपास रहते हैं. बहरहाल इस घटना को लेकर फिलहाल खूब चर्चा हो रही है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change