ओडिशा: बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का हुआ सफल परीक्षण, परमाणु हथियारों को दूरी तक ले जाने में सक्षम
बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 (Photo Credit-Twitter)

बालेश्वर/ओडिशा:  भारत  (India) ने ओडिशा (Odisha) तट से रविवार को परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 (Ballistic Missile Agni-4) का सफल परीक्षण किया. यह मिसाइल 4,000 किलोमीटर की दूरी तक का लक्ष्य भेदने में सक्षम है. यह परीक्षण सेना ने प्रायोगिक परीक्षण के रूप में किया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस सामरिक मिसाइल का परीक्षण डॉ अब्दुल कलाम (Dr. Abdul Kalam) द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (Integrated Testing Center) के लॉन्च पैड संख्या-4 से सुबह करीब 8:35 बजे किया गया.

यह भी पढ़ें:  भारतीय सेना को जल्द मिलेगी अग्नि-5 मिसाइल, पाकिस्तान-चीन के बड़े शहर होंगे निशाने पर

परीक्षण को ‘‘पूर्ण सफल’’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान मिशन के सभी उद्देश्य प्राप्त कर लिए गए. सभी रडार, ट्रैकिंग सिस्टम और रेंज स्टेशनों ने मिसाइल के उड़ान प्रदर्शन पर निगरानी रखी, जिसे एक मोबाइल लॉन्चर से दागा गया. अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था. इससे पहले भारतीय सेना की सामरिक बल कमान द्वारा इसी स्थान से दो जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया गया था.