भारत में सांप के डसने से हर साल हजारों लोगों की मौत हो जाती है. यही कारण है कि यहां सांप का नाम सुनते ही अधिकांश लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. सांप को लेकर कई किस्से और कहानियां आज भी लोगों में काफी मशहूर हैं. एक ऐसा ही सांप ओडिशा (Odisha) के मलकानगिरी डिस्ट्रिक (Malkangiri District) 11 फुट लंबा कोबरा मिला है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस जहरीले सांप का कुल वजन लगभग 25 किलो है. सांप को स्नेक हेल्पलाइन रेस्क्यू की टीम ने बचाया. वहीं सांप को जो भी देख रहा है वह हैरान हो जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले असम (Assam) में सबसे खतरनाक सांपों में गिने जाना वाला किंग कोबरा (King Cobra) रेस्क्यू किया गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह किंग कोबरा 14 फीट लंबा है और इसे असम के नगांव (Nagaon) जिले के जियाजुरी टी इस्टेट (Jiajuri Tea Estate) से रेस्क्यू किया गया है. जिसे बाद में सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें:- ये है दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांप, इनके काटने से तुरंत हो जाती है मौत
Odisha: Members of Snake Helpline rescue a rare 11 feet long Snake weighing around 25 kg, from MPV-23 village under Kalimela Block of Malkangiri District on July 9. pic.twitter.com/k7Tq6TsHHi
— ANI (@ANI) July 11, 2019
भारत में सांप की 276 प्रजाति हैं. इसमें से 36 प्रजाति मध्यप्रदेश में हैं. इनमें से लगभग 50 प्रजातियां ही विषैली हैं कोबरा सभी सापों में सबसे जहरीला सांप है. वहीं चार सबसे खतरनाक सांपों में भारतीय कोबरा (Indian Cobra), क्रेट (Krait), रसेल वाइपर (Russell’s Viper) और सा-स्केल्ड वाइपर ( Saw Scaled Viper) को खतरनाक माना जाता हैं. देशभर में हर साल भारत में लगभग 20,000 लोग जहरीले सांप के काटने के कारण मर जाते हैं.