ओडिशा के बीजेपुर विधानसभा में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, 100 वर्षीय महिला ने डाला वोट
100 की बुजुर्ग महिला (Photo Credits ANI)

भुवनेश्वर: महाराष्ट्र- हरियाणा में जहां विधानसभा के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं सीएम नवीन पटनायक द्वारा ओडिशा के बरगढ़ जिला की बीजेपुर सीट खाली किये जाने के बाद आज इस सीट पर उपचुनाव (Bijepur Assembly bypoll) के लिए वोट डाले जा रहें है. इस सीट पर लोगों का इस जोश इस कदर देखा जा रहा है कि एक 100 साल की महिला जिसका नाम लोचना नाइक (Lochana Naik) है वह परिवार वालों की मदद से मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंची. बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव आज मतदान हो रहा है.

एएनआई की तरफ से एक ट्विट किया गया है. जिस ट्विट में देखा जा सकता है कि महिला एक व्हील चेयर पर बैठी हुई है. जिसका नाम लोचना नाइक है वह वोट देने के लिए बरपाली के पोलिंग बूथ पर वोटिंग करने पहुंची है. यह भी पढ़े: विधानसभा उपचुनाव 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में सहित देशभर के अलग अलग सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

बात दें कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दो सीट गंजम जिले की हिंजिली सीट और बारगढ़ जिले की बीजेपुर सीट से चुनाव लड़ा था. दोनों सीटों से जेट होने पर नवीन पटनायक ने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. जो अब इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है. जो इस उप चुनाव में जहां जहां सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने रीता साहू चुनाव लड़ रही रही हैं तो वहीं बीजेपी ने सनत गड़तिया को तो कांग्रेस ने दिलीप कुमार पांडा को चुनाव मैदान में उतारा है.