New Year 2021: ओडिशा के पूरी गोल्डन बीच पर नए साल के मौके पर कलाकार मानस कुमार साहू ने दिखाया शानदार सैंड आर्ट- देखें तस्वीर
New Year 2021: कोरोना महामारी को लेकर पूरी दुनिया भले ही परेशान है. लेकिन भारत समेत दूरे अन्य देशों में नए साल के जश्न देखा जा रहा है. जिन देशों में नए साल का जश्न कुछ ढील के बीच मनाने की इजाजत है. उन देशों में लोग आतिशबाजी के साथ नया साल मना रहे हैं. नए साल के जश्न को लेकर ओडिशा भी तैयार हैं. कोरोना महामारी के चलते जरूरत पाबंदिय हैं. लेकिन लोग नया साल मना रहे हैं. कुछ इस तरफ से ओडिशा में कलाकार मानस कुमार साहू (Artist Manas Kumar Sahoo) ने पुरी के गोल्डन बीच (Golden Beach) पर नए साल के मौके पर एक खुबसूरत सैंड आर्ट (Sand Art) बनाया है. इस आर्ट को बनाने में कलाकार साहू ने बताया उसे सात घंटे लगे.
नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवनों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया. राष्ट्रपति भवन और उसके आसपास के भवन रोशनी से दुलहन की तरह नहाई हुई हैं. इसके साथ ही न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक रोशनी से नहाया हैं. यह भी पढ़े:New Year 2021 Celebrations: कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली पुलिस की लोगों से अपील, नये साल पर घर पर रहें
राष्ट्रपति भवन:
ANI Tweet:
वहीं न्यूजीलैंड में साल 2021 का आगाज हो चूका है और इसी के साथ वहां बेहद ग्रैंड अंदाज में नए साल का स्वागत किया गया. नए साल के जश्न में लोग वहां पर जमकर आतिशबाजी की और नए साल पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए इसका वेलकम किया.