उत्तर भारत में भारी बारिश: दिल्ली जाने वाली 27 पैसेंजर ट्रेन रद्द, यूपी में मंत्री के घर के बाहर भरा पानी

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह से तेज बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है

( Photo Credit: Wikimedia Commons/ ANI )

नई दिल्ली. हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 600,000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ जैसे हालात बनता देख प्रसाशन ने यमुना के आस-पास के क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसलिए रविवार को करीब शाम 7 बजे से ट्रैफिक पुलिस ने लोहे के पुल पर आवागमन को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा 27 पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. वहीं 7 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है.

बता दें कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी को यहां पहुंचने में सामान्य तौर पर 72 घंटे लगते हैं. इसी बैराज से छोड़े गए पानी से दिल्ली के लोगों को पीने का पानी मुहैया कराया जाता है. उत्तर भारत के आधे हिस्से में बाढ़ और बारिश का कहर जारी है. जिसके कारण भारी बारिश से यमुना और गंगा नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. बारिश और तूफान से अब तक देश भर में बाढ़ से 539 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में बरसात का कहर

यूपी की राजधानी लखनऊ सहित राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह से तेज बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. इससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वांचल के दर्जनभर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि मंत्री जय कुमार सिंह के घर के बाहर भी जलजमाव देखा गया.

वहीं हवाई यातायात पर भी भारी बारिश का असर देखा जा रहा है. लखनऊ एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, बारिश की वजह से कई उड़ानों के समय में बदलाव किया गया है. कई उड़ानें रद्द की गई हैं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

Share Now

\