नोएडा: गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर न होने के चलते गार्डस ने युवक को पीटा, जांच में जुटी पुलिस
नोएडा की एक सोसाइटी में गार्डस और रेसिडेंट के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर न होने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया और मारपीट तक जा पहुंचा.
नई दिल्ली, 28 अक्टूबर: नोएडा (Noida) की एक सोसाइटी में गार्डस और रेसिडेंट के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गाड़ी पर सोसाइटी का स्टीकर न होने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया और मारपीट तक जा पहुंचा.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्श नोएडा स्थित आम्रपाली सफायर सोसाइटी के बाहर अपनी होंडा सिटी गाड़ी में बैठा हुआ दिख रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पहले उसकी गार्डस के साथ बहस हो रही है. उसके कुछ देर बाद कुछ गार्डस हाथों में डंडा लेकर आये और युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
वीडियो में 5 से 6 गार्डस नजर आ रहे हैं जो युवक को गाड़ी से बाहर निकालकर उसपर लाठियां बरसा रहे हैं. हालांकि, आस पास खड़े स्थानीय लोग इस पूरे प्रकरण में मूक दर्शक बने खड़े नजर आ रहे हैं. घटना के सोशल मीडिया में वारयल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और नोएडा पुलिस सोसाइटी में मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही हैं. हालंकि अभी तक इस मामले पर किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस विभाग की माने तो इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.