Coronavirus Pandemic: नोएडा पुलिस ने कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्ति का करवाया अंतिम संस्कार

नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी के मदद मांगने पर पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया. पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया.

अंतिम संस्कार ( photo credit : पीटीआई )

नोएडा, 30 अप्रैल : नोएडा (Noida) में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी के मदद मांगने पर पुलिस ने मृतक का अंतिम संस्कार करवाया. पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि सेक्टर 70 में मनोज नामक व्यक्ति की कोविड-19 (COVID-19) से शुक्रवार सुबह मौत हो गई. वह घर पर ही संक्रमण का उपचार करा रहे थे.

उन्होंने बताया कि मनोज की पत्नी ने आसपास के लोगों से उनके अंतिम संस्कार के लिए मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया. इसके बाद उसने पुलिस को फोन किया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची थाना फेस-3 पुलिस ने मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाई तथा मामूरा गांव के श्मशान घाट लेकर गयी. यह भी पढ़ें : Double Mask Advantages: कोरोना वायरस से बचने के लिए डबल मास्क है जरूरी, जानें इसे पहनने का सही तरीका और फायदे

थाना प्रभारी ने बताया कि शव के अंतिम संस्कार में लकड़ी आदि की व्यवस्था भी पुलिस ने अपने स्तर से की. पुलिस की इस मानवीय पहल की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं.

Share Now

\