Noida: नशा मुक्ति केंद्र में कैदी की पीटकर हत्या करने पर एनएचआरसी ने यूपी सरकार को नोटिस भेजा

इसको लेकर आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. एनएचआरसी ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सत्य है, तो यह पीड़ित के मानव अधिकारों का उल्लंघन है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- File Photo)

नई दिल्ली, 16 मार्च: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (National Human Rights Commission of India) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा (Noida) के सेक्टर 112 में एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है. इसको लेकर आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. एनएचआरसी ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट की सामग्री, यदि सत्य है, तो यह पीड़ित के मानव अधिकारों का उल्लंघन है. यह भी पढ़ें: UP: नोएडा सेक्टर 8 के नाले में मिला महिला का शव, लाश पर घाव के कई निशान मिले

यही वजह है कि आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले की जांच की वर्तमान स्थिति और सरकारी प्राधिकारियों द्वारा मृतक के निकट संबंधी को राहत के रूप में प्रदान किया गया मुआवजा सहित एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि नोएडा में कथित तौर पर पीड़ित इंद्रजीत सिंह को 6 मार्च, 2023 को पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया था. हालांकि, 9 मार्च को परिवार को केंद्र से एक फोन कॉल आया कि पीड़ित मिर्गी के दौरे के कारण बेहोश हो गया था तथा बाद में शव को एम्बुलेंस द्वारा घर भेज दिया गया। शुरूआती जानकारी में पता चला कि पीड़ित को पीट पीटकर मारा गया है.

Share Now

\