नोएडा, 8 सितम्बर : नोएडा पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ 15 वर्षीय लड़के के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोप है कि क्लिनिक से दवाई लेने के बाद लड़के की तबीयत बिगड़ने लगी और बाद में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मृतक लड़के के परिजनों की शिकायत पर डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा, "15 वर्षीय लड़का पेट दर्द की शिकायत लेकर आरोपी डॉक्टर के पास पहुंचा. डॉक्टर ने उसे कुछ दवाइयां दीं, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई." यह भी पढ़ें : UP: परिवार ने प्रिंसिपल पर लगाया बच्चे को बुरी तरह से पीटने का आरोप, मेडिकल रिपोर्ट्स में हुई फ्रैक्चर की पुष्टि
पुलिस ने कहा कि आरोपी डॉक्टर आलम नोएडा के सेक्टर 72 स्थित सरफाबाद गांव में एक क्लिनिक चलाता था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी की मेडिकल डिग्री असली है या नहीं. डॉक्टर को गिरफ्तार करने के लिए उनके क्लिनिक और घर के आसपास टीमें तैनात कर दी गई हैं.