नोएडा, 1 फरवरी : नोएडा सेंट्रल जोन (Noida Central Zone) के थाना फेज टू स्थित सेक्टर 93 के एल्डिको चौराहे पर देर रात हुए एक भीषण हादसे में तेज गति से जा रही मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से और फिर पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई. हादसे के बाद गाड़ी में फंस जाने के कारण मर्सिडीज कार के चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कार में जल कर मारा गया शख्स अनुज शेरावत हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) में इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था और दिल्ली के रोहिणी के आदर्श अपार्टमेंट में रहता था.
अनुज शेरावत ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू हुए बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 से वापस अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान सेक्टर 93 में एल्डिको चौराहा के पास उनकी मर्सिडीज गाडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पेड़ से टकरा गई. जिससे उसमें आग लग गई. आग लगने के कारण कार एटोमेटिक लॉक हो गई. जिसके कारण अनुज कार से बाहर नहीं निकल पाया और उसी में जलकर उसकी मौत हो गई. सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि इस हादसे के बाद गाड़ी का ऑटोमेटिक लॉक लग गया जिससे कार में बाहर नहीं निकल पाने के कारण अनुज शेरावत की जिंदा जलने से मौत हो गई. यह भी पढ़ें :Gurugram Dog Attack Video: गुरुग्राम में पालतू कुत्ते के हमले में बाल-बाल बची 12 साल की बच्ची
नोएडा एक्सप्रेस सर्विस रोड पर मर्सिडीज़ कार का हुआ हादसा, पहले फुटपाथ पर चढ़ पेड़ से टकराई, उसके बाद मर्सिडीज़ बानी आग का गोला, हादसे में कार चालक कि मौत @noidapolice #noidacarfire #Noida pic.twitter.com/dpwxmJSrqQ
— Tricity Today (@tricitytoday) February 1, 2023
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि अनुज शेरावत के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.