अगर आप नोएडा की किसी हाइराइज सोसाइटी में रहते हैं और अपनी बालकनी को गमलों से सजाना पसंद करते हैं, तो अब आपको सतर्क हो जाना चाहिए. नोएडा प्राधिकरण ने साफ शब्दों में कहा है कि बालकनी की दीवार (पैरापेट वॉल) पर रखे गमले अब खतरे से खाली नहीं हैं, और अगर किसी गमले के गिरने से हादसा हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर FIR दर्ज की जाएगी.
क्या कहा है नोएडा प्राधिकरण ने?
मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण ने सभी आवासीय सोसाइटी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि फ्लैट की बालकनी की दीवारों पर रखे गमले तुरंत हटा लिए जाएं. अगर भविष्य में किसी सोसाइटी में ऐसा गमला गिरा और हादसा हुआ, तो सोसाइटी की AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष, सचिव, बिल्डर और संबंधित फ्लैट मालिक पर कार्रवाई की जाएगी.
पुणे की दर्दनाक घटना बनी वजह
यह निर्देश पुणे की एक दुखद घटना के बाद आया है. वहां एक सोसाइटी में बालकनी की दीवार पर रखा गमला गिरने से एक बच्चा घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई. यह घटना CCTV में कैद हो गई थी और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसी के बाद नोएडा प्राधिकरण ने यह कड़ा कदम उठाया है.
फ्लैट मालिक भी होंगे जिम्मेदार
नोएडा की अधिकतर सोसाइटीज़ में लोग अपनी बालकनी को सजाने के लिए गमले लगाते हैं. हालांकि यह देखने में अच्छा लगता है, लेकिन अगर वह गमला गिर जाए तो नीचे चल रहे किसी व्यक्ति को गंभीर चोट भी आ सकती है. प्राधिकरण ने साफ किया है कि अगर भविष्य में ऐसा हादसा होता है, तो फ्लैट मालिक पर भी केस दर्ज किया जाएगा.
"घर की बालकनी पर गमला रखने पर होगी FIR, सभी फ्लैटों की बालकनी की दीवार पर रखे गमले हटा लें"
◆ नोएडा अथॉरिटी ने कहा #Noida | Plants in Balcony | Noida Authority pic.twitter.com/yJtoBr0n9s— News24 (@news24tvchannel) May 14, 2025
क्या करें, क्या न करें
✅ गमले अगर रखने हैं, तो बालकनी की फर्श पर सुरक्षित जगह रखें
❌ पैरापेट वॉल या रेलिंग पर कोई भी गमला न रखें
✅ AOA द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करें
❌ नियमों को नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा
AOA की होगी बड़ी जिम्मेदारी
अब हर सोसाइटी की AOA की यह जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों को इस बारे में जागरूक करें. वह सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज भेजकर, नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाकर और लोगों से बात कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बालकनी की पैरापेट वॉल पर गमले न रखे.












QuickLY