नॉएडा, 31 जुलाई: नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र स्थित डीपीएस स्कूल 28 के पास गुरुवार को एक तेज़ रफ़्तार महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार अनियंत्रित होकर कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद एक मंदिर से टकरा गई. रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना के समय कार 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही थी. दुर्घटना के दृश्यों में सड़क पर खून के धब्बों के साथ एक क्षतिग्रस्त वाहन पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. एक अन्य दृश्य में क्षतिग्रस्त मंदिर दिखाई दे रहा है. भीषण टक्कर के कारण मंदिर के अंदर की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं. कार चालक ने कथित तौर पर दो-तीन अन्य वाहनों को टक्कर मारी, जिससे तीन-चार लोग घायल हो गए. यह भी पढ़ें: Mumbai Road Accident: जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पर गड्ढे ने ली शख्स की जान, स्कूटर से गिरने के बाद डंपर ने कुचला
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटी हुई गाड़ी को हटाकर सड़क साफ़ की. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, नोएडा के डीसीपी ने एक बयान में बताया कि यह दुर्घटना नोएडा के सेक्टर-28 स्थित शनिदेव मंदिर के पास, थाना सेक्टर-20 के अंतर्गत हुई.
तेज रफ्तार XUV 500 का कहर
नोएडा मे बार फिर रफ्तार का कहर दिखा, तेज गति से आ रही एसयूवी मंदिर, ई रिक्शाको टक्कर मारने के बाद पलटी, एक घायल #Noida @GreaterNoidaW @noidapolice pic.twitter.com/NgWbBS0gwt
— Arvind Uttam (@arvinduttam_ND) July 31, 2025
दुर्घटना के दृश्यों में सड़क पर खून के धब्बों के साथ एक क्षतिग्रस्त वाहन पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. एक अन्य दृश्य में क्षतिग्रस्त मंदिर दिखाई दे रहा है. भीषण टक्कर के कारण मंदिर के अंदर की मूर्तियां क्षतिग्रस्त हो गईं. कार चालक ने कथित तौर पर दो-तीन अन्य वाहनों को टक्कर मारी, जिससे तीन-चार लोग घायल हो गए.
पुलिस ने की कार्रवाई
— DCP_Noida (@DCP_Noida) July 31, 2025
पुलिस के अनुसार, एक वाहन अनियंत्रित होकर मंदिर के पास खड़ी एक ई-रिक्शा और एक अन्य कार से टकरा गया. परिणामस्वरूप, ई-रिक्शा चालक घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. क्षतिग्रस्त वाहनों और ई-रिक्शा दोनों को सड़क से हटा दिया गया है. पुलिस के अनुसार, स्थानीय पुलिसकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं और यातायात सामान्य रूप से सुचारू रूप से चल रहा है. नोएडा के डीसीपी ने कहा कि आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.












QuickLY