नोएडा: गणेश उत्सव के बाद विसर्जन के दौरान एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें नोएडा के निठारी में रहने वाले चार बच्चे यमुना नदी में डूब गए, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गई और दो की हालत गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मेरी जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नोएडा के ग्राम निठारी गली नंबर 2 स्थित घर में हुई पूजा के बाद गणेश मूर्ति को विसर्जन के लिए पारिवारजनों द्वारा दिल्ली के मयूर विहार ले जाया गया, जहां पर विसर्जन करते समय चार बच्चे दलदल में फंसकर डूब गए. UP Shocker: मैनपुरी में अस्पताल के बाहर महिला की तड़प तड़प कर मौत; हॉस्पिटल सीज
उन्हें पारिजनों ने बचाकर चाइल्ड पीजीआई हॉस्पिटल सेक्टर 30 में भर्ती कराया. वहां नीरज पुत्र धीरज उम्र 15 वर्ष एवं कृष्ण पुत्र धीरज उम्र 5 वर्ष के उपचार के दौरान मौत हो गई. सचिन पुत्र धीरज उम्र 17 वर्ष को प्राथमिक उपचार किया जा रहा है और अभिषेक पुत्र नेतराम को कैलाश हॉस्पिटल रेफर किया गया है.