मुंबई: एक तरफ देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की कमी के चलते आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में वैक्सीनेशन सेंटर कई दिनों के लिए बंद करने पद रहे है. मुंबई में वैक्सीन स्टॉक की अनुपलब्धता के कारण अगले तीन दिनों (30 अप्रैल-2 मई तक) के लिए किसी भी सरकारी, बीएमसी और प्राइवेट सेंटर पर कोई वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा. भारत बॉयोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति डोज की
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कहा “वैक्सीन की अधिक स्टॉक उपलब्ध करावाने की सारी कोशिशें चल रही है. वैक्सीनेशन ड्राइव को फिर से शुरू करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. हम मुंबईकरों से बीएमसी के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हैं.”
Owing to non-availability of vaccine stock, no vaccination will be conducted at any Govt/BMC/Pvt CVC for the next 3 days (30 Apr-2 May)
All efforts are being made to make more stock available & resume the drive
We urge Mumbaikars to cooperate with BMC https://t.co/sqqp1m7daE
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) April 29, 2021
महानगर में आज टीकाकरण केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं. सुबह से ही वैक्सीनेशन केंद्रों पर 45 वर्ष से ऊपर के लोग पहुंचने लगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टीके के खुराक की आपूर्ति में कमी के कारण 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन एक मई से शुरू नहीं हो सकेगा. मुंबई में आज 4,192 नए कोविड मामले और 82 मौतें दर्ज़ की गई, जबकि शहर में सक्रिय मामले 64,018 हो गए हैं.
बृहन्मुंबई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, ‘‘बुधवार की रात हमें बताया गया कि हमें वैक्सीन की करीब 75 हजार खुराकें मिलेंगी. इतनी कम आपूर्ति से बीएमसी ने कुछ ही वैक्सीनेशन केंद्र खुले जबकि अन्य केंद्रों को बंद रखा गया.’’
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुल भंडार में से आज शाम तक हमने करीब 50 हजार खुराकों का इस्तेमाल किया है. अगर हमें और खुराक नहीं मिलती है तो हमें वैक्सीनेशन अभियान रोकना होगा.’’ महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देश की वित्तीय राजधानी में बुधवार को केवल 26,610 लोगों को वैक्सीन लगा.