Maharashtra: सरकार के दावों की खुली पोल, वर्धा के एक गांव में सड़क नहीं होने पर बैलगाड़ी से शव घर ले जाने पर परिजन मजबूर- VIDEO
Dead Body - FB

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार विकास को लेकर बड़े-दबे दावें करती है. लेकिन वर्धा के एक गांव में सड़क नहीं होने से सरकार के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी. दरअसल वर्धा से एक वीडियो सामने आया है. गांव के किसी की मौत हो जाने पर शव अस्पताल से घर एम्बुलेंस से परिजनों ने लाया. लेकिन बीच में रास्ता नहीं होने पर एम्बुलेंस बीच में ही रोककर बैलगाड़ी पर रखकर घर लाने पर मजबूर हुए.

Video: