VIDEO: 'कहीं नहीं बिक रही है 100 रुपये प्रति किलो से ज्‍यादा रेट में दाल', यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के बयान पर विपक्ष ने घेरा

देश में बढ़ती कमर तोड़ महंगाई के बीच यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान उनके लिए मुसीबत बनते जा रहा है. लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने कहा कि 100 रुपये से ज्यादा दर पर कहीं भी दाल नहीं बिक रही है.

(Photo Credits News 18)

Surya Pratap Shahi's Statement on Pulses: देश में बढ़ती कमर तोड़ महंगाई के बीच यूपी सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का बयान उनके लिए मुसीबत बनते जा रहा है. दरअसल लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश में बढ़ती महंगाई को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा. जिस पर उन्होंने कहा कि 100 रुपये से ज्यादा दर पर कहीं भी दाल नहीं बिक रही है. कृषि मंत्री के इस बयना पर जब मीडिया ने सवाल किया कि कहां पर इतने कम दर पर दाल मिल रहे हैं. जिस पर वे हसने लगे. मंत्री के इस बयान को लेकर विपक्ष गुस्से में है और उन्हें घेरने की कोशिश कर रहा है.

सपा के साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने मंत्री के इस बयान का विरोध किया है. दोनों पार्टियों की तरफ से कहा गया कि यह गरीब जनता  का मजाक है. बीजेपी जिस तरीके से महंगाई के फायदे गिनाती रही है, इस पर कोई आश्चर्य नहीं है. सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है कि बाजार में दाल किस दर से बिक रही है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को एक बार बाजार में जाकर रेट जानना चाहिए. फिर उन्हें मालूम पड़ेगा. देश में कितना महंगाई बढ़ गई है. यह भी पढ़े: LPG Price Cut: महंगाई के बीच खुशखबरी! कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से इतने रुपये हुआ सस्ता, जानें नया दर

देखें वीडियो:

मौजूदा समय में यूपी समेत अन्य राज्यों में दाल के दाम 180-200 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं. चने की दाल समेत कुछ दालों के दाम को छोड़ दें तो सभी दालों के दाम करीब इसी के आसपास बिक रहीहैं, लेकिन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही यह कहें कि दाल के दाम 100 रुपये से ज्यादा नहीं हुए है तो उनका यह बयान गलत है.

 

Share Now

\