महिलाओं के लिए मेट्रो में मुफ्त यात्रा का दिल्ली सरकार से नहीं मिला कोई प्रस्ताव: हरदीप सिंह पुरी

आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी लोकसभा में कहा कि दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली योजना से जुड़ा हुआ दिल्ली सरकार का कोई भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं मिला है.

हरदीप सिंह पुरी (Photo Credit- IANS)

नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Union Government) ने गुरुवार को कहा कि उसे दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा (Free Travel In metro for women) की सुविधा संबंधी कोई प्रस्ताव दिल्ली सरकार (Delhi Government) से नहीं मिला है. आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. वह तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत राय के सवाल का जवाब दे रहे थे.

उधर, दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए कहा कि हमारे आग्रह पर दिल्ली मेट्रो ने अपना प्रस्ताव सौंपा है. सैद्धांतिक रूप से प्रस्ताव हमें मंजूर है. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी उम्मीदवार हरदीप सिंह पुरी ने उठाए सवाल, कहा- EVM को दोष क्यों दिया जाए

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इसका विस्तार से अध्ययन कर रही है. मैं फिर दोहराता हूं कि जैसा कि घोषणा की गई है, दिल्ली सरकार महिलाओं को मेट्रो में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है.

Share Now

\