Mycoplasma Pneumonia: भारत में नहीं हैं चीन में फैल रहे माइकोप्लाज्मा निमोनिया के मरीज, सरकार ने बताया क्या है सच

सरकार ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा है कि AIIMS दिल्ली से मिले सभी मामले साधारण निमोनिया के हैं. इनका चीन में फैल रहे निमोनिया से कोई संबंध नहीं है.

Mycoplasma Pneumonia: भारत में नहीं हैं चीन में फैल रहे माइकोप्लाज्मा निमोनिया के मरीज, सरकार ने बताया क्या है सच
Representational Image | PTI

नई दिल्ली: चीन में फैल रहे माइकोप्लाज्मा निमोनिया (Mycoplasma Pneumonia) के मरीज भारत में भी मिलने के दावों का केंद्र सरकार ने झूठा और भ्रामक बताया है. सरकार ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा है कि AIIMS दिल्ली से मिले सभी मामले साधारण निमोनिया के हैं. इनका चीन में फैल रहे निमोनिया से कोई संबंध नहीं है. भारत सरकार ने कहा, 'AIIMS दिल्ली में चीन में फैल रहे निमोनिया के मामलों का पता लगाने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टें भ्रामक और गलत हैं.' Mysterious Pneumonia: चीन में फैल रही नई रहस्यमय बीमारी क्या है? जानें भारत को इससे कितना खतरा.

सरकार ने कहा, 'एम्स दिल्ली में निमोनिया के मामलों का चीन में बच्चों में श्वसन संक्रमण में हालिया वृद्धि से कोई संबंध नहीं है.' सरकार ने बताया जनवरी 2023 से AIIMS के माइक्रो बायोलॉजी डिपार्टमेंट में 611 सैंपलों की जांच हुई है इनमें से किसी में भी माइको प्लाजमा निमोनिया डिटेक्ट नहीं हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर नजर बनाए हुए है.

भारत में साधारण निमोनिया के केस 

भारत में Mycoplasma Pneumonia के केस नहीं

दरअसल इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि AIIMS दिल्ली में चीन में फैल रहे माइकोप्लाज्मा निमोनिया 7 मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि भारत में ये मरीज अप्रैल से सितंबर के बीच मिले थे.

कितना तैयार है भारत

चीन में बच्चों में एच9एन2 मामलों के प्रकोप और श्वसन संबंधी बीमारियों को लेकर भारत सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय इस स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है. निमोनिया के सामान्य लक्षणों में बलगम और बिना बलगम के साथ होने वाली खांसी, बुखार, ठंड लगना और सांस लेने में दिक्कत होना शामिल है. चीन में फैले इस रहस्यमयी निमोनिया की बात करें तो इसके लक्षणों में बिना खांसी के तेज बुखार और फेफड़ों में सूजन शामिल हैं.


संबंधित खबरें

Kaun Hai Archita Pukhan? कौन है अर्चिता फुकन? इंटरनेट पर क्यों हो रही है ट्रेंड

Traffic Advisory On Amit Shah's Pune Visit: महाराष्ट्र के पुणे दौरे पर अमित शाह, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी; चेक डिटेल्स

Alluri Sitarama Raju Birth Anniversary: कौन थे अल्लूरी सीताराम राजू? जिन्होंने अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी, जानें महान क्रांतिकारी की वीरगाथा

ब्रह्मोस मिसाइल से परमाणु दहशत: पाक पीएम के सहयोगी बोले- 'बस 30 सेकंड में करना था फैसला, ट्रंप ने संभाला मामला'

\