NEET 2020: पंजाब में 13 सितंबर का नहीं रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, NEET परीक्षा के चलते लिया गया फैसला
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि इस रविवार को राज्य में कर्फ्यू लागू नहीं होगा ताकि नीट की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र, परीक्षा स्थल पर आसानी ने पहुंच सकें. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी.
चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि NEET UG परीक्षा 2020 के मद्देनजर 13 सितंबर को राज्य में कोई लॉकडाउन नहीं रहेगा. इससे पहले राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसारण पर अंकुश लगाने के प्रयासों के तहत सितंबर महीने के सभी रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की थी. नेशनल एलिजिबिलिटी इंट्रेंस टेस्ट (NEET 2020) 13 सितंबर रविवार को है. पंजाब सरकार ने 13 सितंबर रविवार के दिन राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाने का ऐलान किया है. यह लॉकडाउन नीट की परीक्षा को देखते हुए लिया गया है ताकि छात्रों को परेशानी न हो.
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amarinder Singh) ने शुक्रवार को कहा कि इस रविवार को राज्य में कर्फ्यू लागू नहीं होगा ताकि नीट की परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र, परीक्षा स्थल पर आसानी ने पहुंच सकें. सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी.
छात्रों को नहीं होगी किसी प्रकार की परेशानी- पंजाब सरकार
13 सितंबर को पंजाब में लॉकडाउन नहीं रहेगा, हालांकि गैर-जरूरी सेवाएं वाली दुकानें बंद रहेंगी, सिर्फ छात्र दूर-दराज से परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचेंगे. छात्रों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए 13 सितंबर को लॉकडाउन में छूट दी गई है. यह भी पढ़ें | कोरोना मृत्यु दर पंजाब में देश में सबसे ऊपर, राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कोमोरोबिडिटीज और लाइफस्टाइल को बताया कारण.
देशभर में जेईई मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 13 सितंबर को नीट 2020 की परीक्षा आयोजित होगी. कोरोना महामारी के चलते नीट के परीक्षा आयोजित करने के लिए NTA कई एहतियाती कदम उठा रही है. कई राज्यों में, सरकार छात्रों के आवागमन के लिए भी व्यवस्था कर रही है.
इस पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पंजाब में शुक्रवार को कोविड-19 के एक ही दिन में सर्वाधिक 2,526 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 74,616 हो गई है. 63 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,137 पहुंच गई. पंजाब में अभी 19,096 मरीजों का इलाज चल रहा है.