Punjab Records Highest COVID-19 Mortality Rate in India: कोरोना मृत्यु दर पंजाब में देश में सबसे ऊपर, राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कोमोरोबिडिटीज और लाइफस्टाइल को बताया कारण
कोरोना से जंग (Photo Credit-PTI)

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना मृत्यु (COVID-19 Mortality Rate) लगातार दर बढ़ रही है. पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ मृत्यु दर के आंकड़े डराने वाले हैं. पंजाब ने शुक्रवार को भारत में उच्चतम COVID-19 मृत्यु दर दर्ज की. पंजाब में संक्रमण की वजह से मृत्यु दर 3 फीसदी का स्तर पार हो गई. पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू (Balbir Singh Sidhu) ने एएनआई के हवाले से कहा, 'राज्य में जिन कोरोनो वायरस मरीजों की मौत हुई है उनमें से ज्यादातर को कोमोरोबिडिटीज और अन्य तरह की बीमारियां थीं.

बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि ज्यादातर कोरोना से संबंधित मौतें कोमोरोबिडिटीज और अन्य जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के कारण हुई हैं.' उन्होंने कहा, 'वैक्सीन के बिना, रोकथाम का एकमात्र तरीका है सावधानी बरतना.'

ANI अपडेट:

गुरुवार को पंजाब में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 2,464 मामले दर्ज किए गए. इसके साथ, राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मेडिकल बुलेटिन में बताया गया, राज्य के कोरोनो संक्रमितों की संख्या 72,143 हो गई है. राज्य में मरने वालों की संख्या 2,149 हो गई है. इससे पहले बुधवार को राज्य में कोरोना के 2,137 नए मामले सामने आए.

भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले सामने आए है वहीं 1,209 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 45,62,414 हो गई है. वहीं इस संक्रमण से अब तक 76,271 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस संक्रमण से अब तक भारत में कुल 34,42,633 मरीज ठीक हुए है. पिछले 24 घंटे में 70,880 मरीज ठीक हुए है. भारत में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 77.65 फीसदी है.