नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, इलाज की जरूरत है, उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हो : चिराग पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक हालत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरूरत है.

(Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 4 दिसंबर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मानसिक हालत पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें इलाज की जरूरत है. आईएएनएस से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि वह किसी ताने या तंज के रूप में यह नहीं कह रहे हैं बल्कि यह मानते हैं कि यकीनन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं, उन पर पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी है। चिराग ने आगे कहा कि वह मानते हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की जरूरत है, उनका उचित और अच्छे ढंग से इलाज होना ही चाहिए. उन्होंने यह भी मांग की कि इसका सच लोगों के सामने आना चाहिए और इसके लिए यह जरूरी है कि उनका मेडिकल बुलेटिन जारी हो.

आपको बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग करते हुए एक्स पर पोस्ट कर यह कह चुके हैं कि, "पिछले 10 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब है. उनको कुछ हुआ भी है या फिर सिर्फ उनके साथ राजनैतिक साजिश चल रही है ? नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए, जिससे पता चले कि उनकी सस्थिति कैसी है ?"

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी नीतीश कुमार के हेल्थ बुलेटिन जारी करने की मांग करते हुए मांझी के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा, "नीतीश कुमार केवल एक गठबंधन के मुख्यमंत्री नहीं बल्कि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री हैं इसलिए जीतन राम मांझी की चिंता जायज़ है और इसकी हमें भी चिंता है. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेल्थ बुलेटिन जारी होना चाहिए."

Share Now

\