Lok Sabha Election 2024: नीतीश कुमार का BJP पर बड़ा  हमला, कहा- 2024 में 50 सीटों पर समेट देंगे, दिया यह नारा
सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits ANI)

Lok Sabha Election 2024:  पटना में आयकर चौराहा पर जदयू के पोस्टर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar)  ने 2024 के आम चुनाव से पहले 'बिहार में देखा, भारत में देखेंगे' का नारा दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 50 सीटों पर समेट देंगे, पटना में शनिवार को पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने कई कोशिश की जा रही है.  मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि 2024 चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें.

उन्होंने कहा कि मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं, पार्टी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, बैठक में बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की स्थिति पर आवाज कैसे मुखर करने को लेकर चर्चा की गई ओर रणनीति बनाई गई. यह भी पढ़ें:  किसानों, गरीबों को नि:शुल्क सेवाएं देना ‘रेवड़ी’ है, तो उद्योगपतियों का कर्ज माफ करना ‘रबड़ी’ है: बघेल

बैठक में पार्टी का सदस्यता अभियान पंचायत स्तर पर शुरू करने को लेकर भी मंथन किया गया. इसके अलावा संगठनात्मक चुनाव और विभिन्न राज्यों में संगठन विस्तार, चुनाव लड़ने सहित कई एजेंडों पर मुहर लगी, बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर चलने का फैसला भी लिया गया, बैठक में मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू की हार को भाजपा की साजिश बताया और सीटों में आई गिरावट के लिए भी पुराने साथी को जिम्मेदार ठहराया.

बैठक में 2024 चुनाव को देखते हुए नीतीश की भूमिका राष्ट्रीय स्तर पर क्या हो इसपर भी मंथन किया गया, उल्लेखनीय है कि कल यानी चार सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है, नीतीश कुमार ने भाजपा से गठबंधन तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाई है इस सरकार को राजद, कांग्रेस एवं वामदलों सहित सात दलों का समर्थन प्राप्त है.