Nitish Kumar Resigns: बिहार में सियासी हलचल के बीच नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, RJD का साथ छोड़ने के पीछे बताई ये वजह
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.
पटना, 28 जनवरी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. राजभवन से इस्तीफा सौंप कर वापस आने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. महागठबंधन की सरकार समाप्त हो गई है.
उन्होंने आगे कहा कि सरकार चलाने में दिक्कत आ रही थी, परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा कि पार्टी के लोग और इधर उधर से भी सुनने को मिल रहा था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. यह भी पढ़ें : Nitish Kumar Resigns: नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, कहा नए गठबंधन में जा रहे हैं
उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भी कहा कि एक नया गठबंधन बड़ी मेहनत कर बनाई गई थी लेकिन उसमें कोई काम नही हो रहा था. आगे सरकार बनाने को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने सीधे कोई जवाब नही दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि लोग आएंगे तो पता चलेगा ही.