Nitish Kumar Resigns:  बिहार में सियासी उठापठक के बीच नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, कहा- नए गठबंधन में जा रहे हैं
Photo Credits ANI)

पटना, 28 जनवरी : बिहार जदयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से राजभवन पहुंचे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. मुख्यमंत्री आवास से नीतीश कुमार अपने दो मंत्रियों के साथ राजभवन पहुंचे.

नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलकर इस्तीफा सौंप दिया. राजभवन से बाहर निकल कर उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के दबाव में इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा, लोगों की बात मानी. नीतीश कुमार ने कहा, अब वो नए गठबंधन में जा रहे हैं. पुराना गठबंधन काम नहीं कर रहा था. यह भी पढ़ें : Bihar Political Crisis: CM नीतीश कुमार के झटके से राज्यों में छोटा भाई बनने को मजबूर कांग्रेस

इससे पहले जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को किसी भी निर्णय के लिए अधिकृत किया. नीतीश रविवार की शाम नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इधर, भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी भाजपा विधायक दल की बैठक जारी है.