भारत से फरार चल रहे स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने बनाया अपना देश?

दक्षिण भारत के स्वयंभू बाबा नित्यानंद अपहरण और बलात्कार मामले में फरार चल रहे हैं. अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक एसवी असारी के अनुसार नित्यानंद के उपर कर्नाटक में रेप का मामला दर्ज है.

भारत से फरार चल रहे स्वयंभू बाबा नित्यानंद ने बनाया अपना देश?
स्वयंभू बाबा नित्यानंद (Photo Credits: Facebook)

दक्षिण भारत के स्वयंभू बाबा नित्यानंद (Nithyananda) अपहरण और बलात्कार मामले में फरार चल रहे हैं. अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक एसवी अंसारी के अनुसार नित्यानंद के ऊपर कर्नाटक (Karnataka) में रेप का मामला दर्ज है. वहीं अहमदाबाद में उनके खिलाफ अपने आश्रम योगिनी सर्वज्ञपीठम को चलाने के लिए बच्चों को कथित तौर पर अगवा करने और उन्हें बंधक बनाकर अनुयायियों से चंदा जुटाने का आरोप है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश से फरार चल रहे बाबा नित्यानंद ने दक्षिण अमेरिका (South America) के इक्वाडोर (Ecuador) में एक आईलैंड खरीद लिया है और वह इन दिनों वहीं रह रहा है. खबर के अनुसार नित्यानंद ने इस आईलैंड का नाम 'कैलासा' रखा है. वायरल खबरों की मानें तो इस आईलैंड को नित्यानंद ने हिन्दू राष्ट्र घोषित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- दक्षिण का बदनाम स्वयंभू बाबा नित्यानंद अब अपहरण में फंसा, दो सेविकाएं गिरफ्तार

बता दें कि कुछ दिनों पहले गुजरात पुलिस ने छानबीन के दौरान बताया था कि स्वयंभू बाबा नित्यानंद देश छोड़कर भाग गया है. नित्यानंद के खिलाफ फौजदारी मामला दर्ज है. मामले में उसके खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने उसकी दो महिला अनुयायियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाम साध्वी प्राण प्रियानंद है और दूसरी महिला अनुयायी का नाम प्रियातत्व रिद्धि किरण है.


संबंधित खबरें

Nithyananda Kailasa Bolivia Controversy: बोलीविया से भगाया गया नित्यानंद का 'कैलासा' गिरोह, 20 लोग निष्कासित, आदिवासी जमीन हड़पने का आरोप

अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी, 2100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द, सड़कें जाम, कड़ाके की ठंड में स्कूल बंद

Hamas as Terrorist Organization: अर्जेंटीना ने हमास को आतंकवादी संगठन घोषित किया, ऐसा करने वाला दक्षिण अमेरिका का पहला देश बना!

Sandra Alvarado In India: आगरा में हाथियों और भालुओं से मिली मिस वर्ल्ड इक्वाडोर सैंड्रा अलवाराडो

\