Nirbhaya Gangrape Case: आशा देवी ने कहा- दोषियों को मिला समय खत्म, फांसी में देरी के लिए कर रहे हैं साजिश
निर्भया गैंगरेप पीड़िता की मां आशादेवी ने चारों दोषियों के बारे में कहा,' कि वो लोग फांसी के एक दम करीब पहुंच गए हैं', जो भी इन्हें समय मिला था वो ख़त्म हो चुका है, जिस तरह साजिश के तहत इन लोगों ने बस में चढ़कर बच्ची के साथ क्राइम किया, वैसी ही साजिश फांसी में देरी के लिए कर रहे हैं और कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को अब जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए.'
Nirbhaya Gangrape Case: निर्भया गैंगरेप पीड़िता की मां आशादेवी ने चारों दोषियों के बारे में कहा,' कि वो लोग फांसी के एक दम करीब पहुंच गए हैं', जो भी इन्हें समय मिला था वो ख़त्म हो चुका है, जिस तरह साजिश के तहत इन लोगों ने बस में चढ़कर बच्ची के साथ क्राइम किया, वैसी ही साजिश फांसी में देरी के लिए कर रहे हैं और कानून का मजाक उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों को अब जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए.'
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह द्वारा दायर की गई क्यूरेटिव पिटीशन को सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को खारिज कर दिया. पीठ ने एक दिन पहले उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया था और मामले को आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था. मुकेश सिंह को सह-दोषी ठहराए जाने के एक दिन बाद उसकी क्यूरेटिव याचिका को भी खारिज कर दिया गया. कोर्ट के इस फैसले का निर्भया की मां आशा देवी ने सम्मान किया है. निर्भया की मां आशा देवी ने कहा 'मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं और चाहती हूं कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द फांसी हो. मैं पिछले सात सालों से कानून पर भरोसा बनाए रखी हूं और अब भी कायम है.
देखें ट्वीट:
निर्भया गैंगरेप-मर्डर केस के सभी चार दोषियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी दी जानी है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एडवोकेट एपी सिंह (AP Singh) द्वारा सभी चार दोषियों की ओर से एक फरवरी की फांसी की तरीख पर रोक लगाने के लिए अलग से एक याचिका दायर की है.