Nirbhaya Gangrape Review Petition: निर्भया की मां आशा देवी ने चारों दोषियों के लिए फिर दोहराई फांसी की मांग, कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर भी कही ये बात

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, हमें भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा, क्योंकि हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. अगर कुलदीप सिंह सेंगर (उन्नाव रेप केस का दोषी) और निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा मिलती है तो समाज में इससे मजबूत संदेश जाएगा.

निर्भया की मां आशा देवी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप केस (Nirbhaya Gangrape Case) में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को अहम सुनवाई करने वाला है. चारों दोषियों में से एक अक्षय कुमार की पुनर्विचार याचिका पर SC में सुनवाई होगी. इस सुनवाई से पहले निर्भया की मां ने एक बार फिर दोषियों के लिए फांसी की सजा की मांग की. सुप्रीम कोर्ट में दोषी अक्षय की याचिका पर सुनवाई से पहले निर्भया की मां आशा देवी ने कहा, हमें भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा, क्योंकि हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. अगर कुलदीप सिंह सेंगर (उन्नाव रेप केस का दोषी) और निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा मिलती है तो समाज में इससे मजबूत संदेश जाएगा.

बता दें कि सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया. कोर्ट इस मामले में 19 दिसंबर को सजा सुनाएगा. तीस हजारी कोर्ट ने विधायक कुलदीप सेंगर को धारा POCSO, 120 B(आपराधिक साजिश), 363 (अपहरण), 366 (महिला का अपहरण या उत्पीड़न), 376 (बलात्कार सहित अन्य संबंधित धाराओं) के तहत दोषी ठहराया है.

यह भी पढ़ें- Nirbhaya Gangrape Case: दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज.

दोषियों की फांसी से समाज में जाएगा मजबूत संदेश-

चीफ जस्टिस एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच दोषी अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी. अक्षय ने पुनर्विचार याचिका में सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पर फिर से विचार करने की मांग की है. अक्षय को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिसे दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था. सुप्रीम कोर्ट इसी साल 9 जुलाई को इस मामले के तीन और दोषियों मुकेश, पवन गुप्ता और विनय शर्मा की पुनर्विचार याचिका खारिज चुका है. चारों आरोपियों को 2017 में मौत की सजा सुनाई गई थी.

Share Now

\