नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले (Nirbhaya Gang Rape and Murder Case) में सभी दोषियों को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट (Fresh Death Warrant) जारी किया है. जिसके बाद उन्हें इसी महीने की 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जायेगी. वैसे दोषियों के पास अब कोई कानूनी विकल्प नहीं बचा हुआ है. इससे पहले कोर्ट ने तीन मार्च को फांसी देने की तारीख तय की थी. लेकिन दोषियों के पास कई कानूनी विकल्प थे. जिसके चलते कोर्ट ने इसे टाल दिया था. निर्भया की मां आशा देवी का कहना है कि आज फिर नया डेथ वॉरंट जारी हुआ है. क्योंकि दोषियों के पास सारे कानून ऑप्शन खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि यह डेथ वॉरंट अंतिम हो और 20 मार्च को उन्हें फांसी पर लटकाया जाए.
वही नया डेथ वॉरंट जारी होने पर निर्भया के परिवार वालों ने खुशी जताई है. इससे पहले दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज की थी. निर्भया के चारों दोषियों को लेकर चौथी बार डेथ वॉरंट जारी किया गया है. इससे पहले तीन बार चारों दोषियों की फांसी टली है. यह भी पढ़े-निर्भया गैंगरेप केस: मां आशा देवी ने कहा-हमें उम्मीद है कि आज नया डेथ वारंट जारी हो जाएगा
ANI का ट्वीट-
Nirbhaya Case: Delhi Court issues a fresh death warrant against the four convicts. They are to be hanged at 5.30 am on March 20, 2020 pic.twitter.com/MAOx5rVVGw
— ANI (@ANI) March 5, 2020
डेथ वारंट जारी होने के बाद अब दोषी पवन के अलावा मुकेश कुमार सिंह (32), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को 20 मार्च को फांसी पर लटकाया जाएगा. गौर हो कि 16 दिसंबर 2012 की रात में 23 वर्षीया निर्भया के साथ दक्षिण दिल्ली में चलती बस में 6 लोगों ने गैंगरेप कर हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी. साथ ही निर्भया को चलती बस से नीचे फेंक दिया था.