लखनऊ हवाईअड्डे पर 23 फरवरी से चार महीने तक रात की उड़ानें रहेंगी बंद
Representative Image (Photo: PTI)

लखनऊ, 22 जनवरी : चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा 23 फरवरी से 11 जुलाई तक चार महीने के लिए रात्रि उड़ान संचालन नहीं करेगा. यह जानकारी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने दी है. रात 9:30 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच कोई उड़ान संचालन नहीं होगा.

इस अवधि के दौरान लखनऊ हवाईअड्डा अपने मौजूदा रनवे (एयरसाइड) के विस्तार और उन्नयन का काम करेगा ताकि यात्री और कार्गो प्रवाह की संख्या में वृद्धि के साथ भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सके. यह भी पढ़ें :UP Shocker: महिला ने घर में सो रही सौतेली बेटी रश्मि की गला दबा कर हत्या की

हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा, "चार महीने की अवधि के दौरान हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के लिए तीन नए लिंक टैक्सीवे, विमान संचालन के लिए नई ग्राउंड लाइट, रनवे आदि का विकास किया जाएगा."