लखनऊ: तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि निदा ने पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ शर्ते भी राखी हैं. गौरतलब है कि निदा को उनके शौहर ने तीन तलाक दे दिया था. इसके विरोध में निदा ने कोर्ट का सहारा लिया. कोर्ट ने पिछले हफ्ते तलाक को खारिज कर दिया.
निदा ने बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाक़ात की और पार्टी में एंट्री को लेकर चर्चा की. वह चाहती है कि वह बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर के नेता के जरिये दाखिल हो. निदा ने अपनी यह बात भाजपा नेतृत्व तक पहुंचा दी है.
बता दें कि निदा आला हजरत दरगाह परिवार की बहू है. उसके खिलाफ एक फतवा जारी किया गया था जिसमे हुक्का-पानी बंद करने और बीमार होने की स्थिति में दवा नहीं देने का फरमान जारी किया गया. यह भी कहा गया था कि उनके इंतकाल पर जनाजे में कोई नहीं जाएगा.
निदा हलाला पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए भी काम कर रही हैं. वह कहती हैं कि शरई अदालतों में औरतों को भी काजी बनाने की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे मौलवियों में डर पैदा होगा. निदा हलाला पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए भी काम कर रही हैं. निदा ने इन फतवों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही थी.