NIA Raids In 6 States: आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के मामले में एनआईए (NIA) ने आज 6 राज्यों में जमकर छापेमारी की है जिन राज्यों में छापेमारी हुई है उनमें महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, बिहार, मध्य-प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं. Mumbai: ईडी के अधिकारियों ने संजय राउत के आवास पर छापा मारा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और यूपी एटीएस ने देवबंद में छापा मारकर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. बताया कि संंदिग्ध युवक एक मदरसे का छात्र है. वह आईएस मॉड्यूल के संपर्क में था. यह छात्र टेलिग्राम के जरिए आतंकी साहित्य का कई भाषाओं में अनुवाद करता था.
फारुख कर्नाटक के आईएस माड्यूल के संपर्क में था. वह कई भाषाओं का जानकार बताया गया है. वह देवबंद के एक मदरसे में काफी समय से रहकर पढ़ाई कर रहा था. फिलहाल टीम उससे पूछताछ कर रही है. फारुख मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है और वह देवबंद में नाम बदलकर रह रहा था.
एनआईए ने संदिग्धों के 13 परिसरों की तलाशी ली. मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले में, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिले में, बिहार में अररिया जिले में, कर्नाटक के भटकल और तुमकुर शहर जिले में, महाराष्ट्र के कोल्हापुर और नांदेड़ जिले में और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले में ISIS की गतिविधियों से संबंधित परिसरों में तलाशी ली गई.
एनआईए द्वारा 25.06.2022 को आईपीसी की धारा 153ए, और 153बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था. NIA के मुताबिक आज की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेजों/सामग्रियों को जब्त किया गया है. फिलहाल मामले में की जांच जारी है.