NIA Raids in Bihar: बिहार में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी, 31 ठिकानों पर हुई तलाशी, कैमूर से तीन लोगों को उठाया

NIA ने बृहस्पतिवार को बिहार में 31 स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी औरंगाबाद, रोहताश, कैमूर, गया और सारण (छपरा) में आरोपियों और संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर की गई.

(Photo : X0

नयी दिल्ली, 23 नवंबर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा(माओवादी) के सदस्यों की संगठन में जान फूंकने की साजिश को बेनकाब करने और उसे विफल करने के अपने प्रयासों के तहत बृहस्पतिवार को बिहार में 31 स्थानों पर छापेमारी की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि छापेमारी औरंगाबाद, रोहताश, कैमूर, गया और सारण (छपरा) में आरोपियों और संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर की गई. अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश में संगठन और उसके कैडरों को पुनर्जीवित करने की साजिश में शीर्ष भाकपा(माओवादी) कमांडरों की संलिप्तता पाई गई.

प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी के दौरान दो देसी पिस्तौल, 3.53 लाख रुपये से अधिक नकद, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, एसडी कार्ड और हार्ड डिस्क सहित कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए. अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी इस साल दर्ज किए गए दो अलग-अलग मामलों में चल रही जांच के तहत की गई.

प्रवक्ता ने कहा कि जिन स्थानों पर तलाशी ली गई वह चार गिरफ्तार लोगों के आवासीय परिसर थे. गिरफ्तार किए गए चार लोग भाकपा (माओवादी) के कमांडर हैं. अधिकारी ने बताया कि संगठन के 27 संदिग्ध कार्यकर्ताओं, समर्थकों और उससे सहानुभूति रखने वालों के ठिकानों की भी तलाशी ली गई.

अधिकारी ने कहा, जांच से पता चला है कि चारों ने मगध क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) के कैडरों को फिर से सक्रिय करने और मजबूत करने के लिए अन्य आरोपी व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश रची थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\