NIA की तिजोरी से जाली नोट चुराने के आरोप में कांस्टेबल गिरफ्तार
रुपया (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक कान्स्टेबल और एक पैंट्री कर्मचारी को एनआईए की तिजोरी से 1.2 करोड़ रुपये के जाली भारतीय नोट असली नोट समझकर कथित तौर से चुराने का प्रयास करने पर गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी.

जाली नोट एनआईए ने एक मामले की जांच के दौरान गत मई में गुरूग्राम से जब्त किये थे. उक्त जाली नोट यहां एनआईए मुख्यालय में तिजोरी में रखे थे.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि कान्स्टेबल और पैंट्री कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ गत सप्ताह एक मामला दर्ज किया.

उन्होंने कहा कि कान्स्टेबल एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर था और उसने और पैंट्री कर्मचारी ने संभवत: यह सोचा कि नोट असली हैं और इसीलिए दोनों ने उन्हें चुराने का प्रयास किया.