नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के एक कान्स्टेबल और एक पैंट्री कर्मचारी को एनआईए की तिजोरी से 1.2 करोड़ रुपये के जाली भारतीय नोट असली नोट समझकर कथित तौर से चुराने का प्रयास करने पर गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी.
जाली नोट एनआईए ने एक मामले की जांच के दौरान गत मई में गुरूग्राम से जब्त किये थे. उक्त जाली नोट यहां एनआईए मुख्यालय में तिजोरी में रखे थे.
#Correction Sources: An National Investigation Agency(NIA) constable has been arrested after he was caught stealing fake Indian currency notes approximately
worth Rs 1.5 crores which were recovered from a Gurugram raid earlier.The money was kept in the strong room in NIA office https://t.co/V4qvw8jTmS pic.twitter.com/BIgbY0CbqS
— ANI (@ANI) September 4, 2019
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि कान्स्टेबल और पैंट्री कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया और दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ गत सप्ताह एक मामला दर्ज किया.
उन्होंने कहा कि कान्स्टेबल एनआईए में प्रतिनियुक्ति पर था और उसने और पैंट्री कर्मचारी ने संभवत: यह सोचा कि नोट असली हैं और इसीलिए दोनों ने उन्हें चुराने का प्रयास किया.