बेंगलुरु, 8 अगस्त: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक तलाशी अभियान के दौरान बेंगलुरु में अवैध रूप से रह रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा इसके बाद एजेंसी ने तीनों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़े: NIA Attaches Arms Training Center Of PFI In Kerala: NIA ने केरल में पीएफआई के हथियार प्रशिक्षण केंद्र को कुर्क किया
एनआईए के अधिकारी एक मामले की जांच के सिलसिले में बेल्लांदुर पुलिस स्टेशन की सीमा में तलाशी अभियान चला रहे थे पूछताछ के समय अधिकारियों को पता चला कि तीन बांग्लादेशी नागरिक बेल्लांदुर के आवासीय इलाके में अवैध रूप से रह रहे थे.
अवैध अप्रवासियों की पहचान खलील चपरासी, अब्दुल खादिर और मोहम्मद जाहिद के रूप में की गई है सभी को एनआईए ने हिरासत में लेकर बेल्लांदुर पुलिस को सौंप दिया स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है मामले को लेकर अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.