NIA: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ISIS के सक्रिय सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को बताया कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य को दिल्ली में उसके आवास से भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों और आतंकवादी संगठन के लिए धन एकत्र करने और उसे भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

NIA: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ISIS के सक्रिय सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को बताया कि इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक कट्टरपंथी और सक्रिय सदस्य को दिल्ली में उसके आवास से भारत के साथ-साथ विदेशों में सहानुभूति रखने वालों और  आतंकवादी संगठन के लिए धन एकत्र करने और उसे भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, सीरिया और अन्य स्थानों पर क्रिप्टोकरेंसी के रूप में लेन देन करता था, आरोपी की पहचान नई दिल्ली के बाटला हाउस निवासी मोहसिन अहमद के रूप में हुई है. यह भी पढ़ें : सिंगापुर के विदेश मंत्री ने भारतीय आधुनिक पेमेंट सिस्टम की प्रशंसा

06 अगस्त को NIA अपने आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी मोहसिन अहमद के आवासीय परिसर में तलाशी अभियान चलाया, जो वर्तमान में बाटला हाउस, नई दिल्ली में जोगाबाई एक्सटेंशन के पास रहता है लेकिन बिहार के  पटना का स्थायी निवासी है जिसे ऑनलाइन और आईएसआईएस की जमीनी गतिविधियां जुड़ा हुआ पाया गया.

आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया है कि 25 जून, 2022 को एनआईए द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद मामला दर्ज किया गया था आरोपी मोहसिन अहमद ISIS का कट्टर और सक्रिय सदस्य है जो भारत और विदेशों में सहानुभूति रखने वालों से ISIS के लिए धन के संग्रह के काम में  शामिल होने के जुर्म उसे गिरफ्तार किया गया है. आतंकवाद रोधी एजेंसी ने आगे कहा कि वह आईएसआईएस की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए इन फंडों को क्रिप्टोकुरेंसी के रूप में सीरिया और अन्य स्थानों पर भेज रहा था मामले में आ,गे की जांच जारी है।


संबंधित खबरें

VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच DGMO स्तर की अहम बातचीत आज, दोपहर 12 बजे सीजफायर पर होगी चर्चा; ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी

Kashmir Singh Galwaddi Arrested: एनआईए को मिली बड़ी सफलता! नाभा जेल से फरार आरोपी कश्‍मीर सिंह को किया अरेस्ट, खालिस्तानी आतंकी रिंदा के साथ रच रहा था साजिश

Press Briefing on Ops Sindoor: आतंकियों के 9 बड़े ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा ढेर; ऑपरेशन सिंदूर पर देश की सेनाओं ने किया बड़ा खुलासा ( Watch Video)

Sitaare Zameen Par Trailer Postponed: तनाव के चलते आमिर खान ने ट्रेलर लॉन्च टाला, पहले 8 मई को होना था रिलीज

\