Live Scorpion in Capsicum: शिमला मिर्च से निकला जिंदा बिच्छू का बच्चा, जहरीला स्कॉर्पियन देखकर महिला हैरान- देखें वीडियो
शिमला मिर्च से निकला बिच्छू (Photo: Insta| abhiscuisine)

किचन में सब्जी बनाने की तैयारी कर रही महिला ने जब शिम्मला मिर्च काटा तो उसमें से कुछ ऐसा निकला जिसे देखकर वो हैरान रह गई. इंस्टाग्राम पेज 'अभी कुजीन' के जरिए शेयर की गई यह घटना कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते वायरल हो गई. वीडियो में महिला ने बताया कि जब वह शिमला मिर्च की सब्जी बना रही थी और उसने सब्जी को काटा तो उसमें से एक बिच्छू निकला. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिच्छू प्लेट में कटे हुए टुकड़ों के बीच पड़ा हुआ था. चाकू से बिच्छू की ओर इशारा करते हुए वह कहती है, "देखिए क्या दिख गया... बिच्छू" पहले तो उसे लगा कि वह बेजान है. लेकिन जैसे ही उसने चाकू से उसे धीरे से हिलाया, बिच्छू हिलने लगा. यह भी पढ़ें: Snake Eating Tomato Video: खेत में टमाटर खाते हुए जहरीले सांप का वीडियो वायरल, दहशत में लोग

उन्होंने दर्शकों को इस बात से आगाह किया कि ऐसे जीव कितने खतरनाक हो सकते हैं, उन्होंने कहा, "यह काफी जहरीला और खतरनाक होता है." फलों और सब्जियों में कीड़े मिलना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उन्होंने माना कि यह अनुभव अलग था. उन्होंने कहा, "बहुत ही शॉकिंग था." उन्होंने कहा, "फलों, सब्जियों में कीड़े निकलना आम बात है. शायद इसके नीचे वाले हिस्से में कोई छेद या दरार थी जिससे यह अंदर घुस गया. पर बहुत ही डरावना अनुभव था."

शिमला मिर्च से निकला जिंदा बिच्छू का बच्चा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinit Kaur Chawla (@abhiscuisine)

नेटिज़ेंस ने क्लिप पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, "यह वास्तव में चौंकाने वाला है! बस एक रिमाइंडर है कि खाना पकाने से पहले हमेशा सब्जियों को अच्छी तरह से धोएं और चेक करें'.