बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए भारत-जापान के बीच हुआ 5591 करोड़ रुपए का करार

भारत ने शुक्रवार को जापान के साथ दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कोलकाता में मेट्रो परियोजना और मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल परियोजना शामिल है. आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.

बुलेट ट्रेन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को जापान के साथ दो ऋण समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें कोलकाता में मेट्रो परियोजना और मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड रेल परियोजना शामिल है. आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. समझौते के मुताबिक, जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल परियोजना के लिए 5,591 करोड़ रुपये और कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के लिए 1,619 करोड़ रुपये का कर्ज देगी.

आधिकारिक बयान में कहा गया है, "इससे भारत और जापान के बीच रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी मजबूत हुई है."

Share Now

\