Video: अपने ही स्वागत समारोह में हाथी से गिर पड़े असम के डेप्युटी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह
असम विधानसभा के डेप्युटी स्पीकर और बीजेपी विधायक कृपानाथ मल्लाह के साथ रविवार को एक अजीब दुर्घटना हुई. जिससे उनका अपना स्वागत समारोह शर्मिंदगी में तब्दील हो गया. दरअसल नेता जी अपने स्वागत समारोह में हाथी पर सवार हो कर आए थे, लेकिन अचानक ही वे जमीन पर गिर गए.
नई दिल्ली: असम विधानसभा के नवनिर्वाचित डेप्युटी स्पीकर और बीजेपी विधायक कृपानाथ मल्लाह के साथ रविवार को एक अजीब दुर्घटना हुई. जिससे उनका अपना स्वागत समारोह शर्मिंदगी में तब्दील हो गया. दरअसल रविवार को मल्लाह के लिए उनके क्षेत्र रताबरी में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें वे वक हाथी पर चढ़कर जुलूस में शामिल हुए थे. लेकिन हाथी अचानक तेजी से चलने लगा जिससे वो जुलूस के दौरान ही भीड़ के बीच गिर गए. हालांकि, उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वे सुरक्षित हैं.
नेता जी के गिरने के बाद भीड़ के बीच अफरातफरी मच गई और उनके पास लोगों की भीड़ जुट गए. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिख रहा है कि हाथी पर बैठे डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह का इलाके के लोग स्वागत कर रहे हैं, लेकिन तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो जमीन पर गिर गए. उनका बैलेंसे हाथी के अचानक तेज चलने के कारण बिगड़ गया था. नेता जी को गिरते देख उनके समर्थक तेजी से उनकी तरफ भागे और उन्हें उठा लिया. इसके बाद मल्लाह खुद ही चलकर वहां से निकले.
बता दें कि कृपानाथ मल्लाह कुछ दिनों पहले ही 5 अक्टूबर को असम विधानसभा के नए डेप्युटी स्पीकर बनाए गए हैं. कृपानाथ मल्लाह को 26 सितंबर को स्पीकर हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने निर्विरोध विजेता घोषित किया था.