यूपी: ऑपरेशन थिएटर के अंदर कुत्तों  ने नवजात शिशु को नोचा,  मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल को किया सील
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: नगर के आवास विकास स्थित एक नर्सिंग होम में नवजात शिशु को कुत्तों द्वारा नोंचे जाने का आरोप लगाते हुए गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया जिसके बाद अस्पताल कर्मी भाग गए. पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कब्जे में लेकर एक डॉक्टर सहित अस्पताल प्रशासन पर मामला दर्ज कर अस्पताल को सील कर दिया है. फतेहगढ़ के नगला दीना निवासी रवि ने सोमवार को अपनी पत्नी कंचन को आकाश गंगा अस्पताल (Akash Ganga Hospital) में भर्ती कराया था जहां उसने सिजेरियन से बच्चे को जन्म दिया.

परिजनों के अनुसार अस्पताल प्रशासन ने बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है लेकिन उसे दिखाया नहीं गया। काफी देर बाद कंचन को वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बच्चे को कुत्तों ने नोंच दिया जिससे उसकी जान चली गई। रवि की तहरीर पर पुलिस ने डॉ मोहित गुप्ता व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि बच्चा मृत पैदा हुआ था और उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो गलत हैं.

सोमवार देर रात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर और प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट सुनील यादव ने चिकित्सालय को सील कर दिया है. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की फर्रुखाबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. चिकित्सालय को सील कर दिया गया है.