वेंकैया नायडू ने जिम्बाब्वे में नए भारतीय दूतावास भवन की नींव रखी

वेंकैया नायडू ने जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत आर मसाकुई और हरारे में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की मौजूदगी में इस भवन की नींव रखीं. इस भवन में भारतीय राजदूतों और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय और आवास होंगे.....

एम.वेंकैया नायडू (Photo Credits: PTI)

हरारे:  उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रविवार को यहां नए भारतीय दूतावास भवन की नींव रखी, जिसमें एक योग केंद्र भी होगा. नायडू अफ्रीका के तीन देशों की छह दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार रात यहां पहुंचे थे. उनकी इस यात्रा का उद्देश्य बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और मलावी के साथ भारत के राजनयिक सहयोग को मजबूत करना है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति ने जिम्बाब्वे के हरारे में शिलान्यास कार्यक्रम में नए दूतावास की नींव रखी.

नए भारतीय दूतावास भवन में विशिष्ट वास्तुकलाएं, जैसे कि अशोक चक्र और एक योग केंद्र होगा.’’

नायडू ने कहा, ‘‘यह भवन हरारे में अनूठी इमारत होगी और इससे भारत-जिम्बाब्वे संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी.’’ नायडू ने जिम्बाब्वे में भारत के राजदूत आर मसाकुई और हरारे में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की मौजूदगी में इस भवन की नींव रखीं. इस भवन में भारतीय राजदूतों और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालय और आवास होंगे.

यह भी पढें: शिकागो में उपराष्ट्रपति नायडू कहा - कुछ लोग हिंदू शब्द को अछूत बनाने की कोशिश कर रहे हैं

यह 17.8 एकड़ भूमि पर फैला हुआ होगा. नायडू ने इस मौके पर एक पट्टिका का भी अनावरण किया. भारत और जिम्बाब्वे ने शनिवार को खनन, सूचना एवं संचार तकनीक, वीजा में छूट और पारंपरिक औषधि के क्षेत्रों समेत छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए. नायडू ने जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा से भी मुलाकात की. नायडू अफ्रीका के तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण के तहत रविवार को मलावी जा रहे हैं.

Share Now

\