MPSC PRELIMS EXAM UPDATE 2024: MPSC की कंबाइंड परीक्षा की नई डेट जारी, जाने अब कब होंगे प्रीलिम्स
MPSC की कंबाइंड की परीक्षा 25 अगस्त को होनेवाली थी, लेकिन इसी दिन आईबीपीएस की भी परीक्षा होने की वजह से इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया था. अब इस परीक्षा की डेट आ गई थी.
MPSC PRELIMS EXAM UPDATE 2024: MPSC की कंबाइंड प्रीलिम्स की परीक्षा 25 अगस्त को होनेवाली थी, लेकिन इसी दिन आईबीपीएस की भी परीक्षा होने की वजह से इस परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया था. अब इस परीक्षा की डेट आ गई है. महाराष्ट्र सिविल सेवा राजपत्रित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा अब 1 दिसंबर को होनेवाली है. इस परीक्षा में कृषि के 258 पद भी शामिल है. उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 21 दिनों की मुद्दत दी गई है.
एमपीएससी ने प्रेस रिलीज कर इसकी जानकारी दी है.दरअसल एमपीएससी की तरफ से महाराष्ट्र सिविल सेवा राजपत्रित संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन पहले 25 अगस्त 2024 को किया गया था. लेकिन इसी दिन आईबीपीएस की भी एग्जाम थी. दोनों परीक्षा एक ही दिन न हो, इस परीक्षा में कृषि सेवा के 258 पोस्ट्स भी शामिल करने को लेकर उम्मीदवारों ने पुणे में आंदोलन किया था. जिसके कारण राज्य सरकार ने इस परीक्षा को आगे करने का निवेदन एमपीएससी से किया था. इसके बाद इसे रद्द किया गया था. तब से उम्मीदवार इस परीक्षा की डेट का इंतजार कर रहे थे. ये भी पढ़े :Mukhyamantri Yojana Doot: गांव के युवाओं के लिए खुशखबर! शिंदे सरकार देगी 50 हजार लोगों को नौकरी, कैसे और कहां करना है आवेदन, जाने पूरी डिटेल्स
एमपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विभिन्न संवर्गों के कुल 274 रिक्त पदों के लिए 29 दिसंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. 8 मई, 2024 को कुल 524 पदों की संशोधित सूची जारी की गई, जिसमें राज्य में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षित पदों की संख्या का उल्लेख किया गया था.
इस विज्ञापन को जारी करने के बाद, कृषि विभाग ने 16 अगस्त को आयोग को महाराष्ट्र कृषि सेवा 2024 के लिए 258 पदों के लिए एक मांग पत्र जारी किया. सरकार की ओर से इन पदों को महाराष्ट्र सिविल सेवा राजपत्रित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 में शामिल करने का अनुरोध किया गया था. इसके बाद आयोग की बैठक 23 सितंबर, 2024 को हुई. महाराष्ट्र सिविल सेवा राजपत्रित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2024 में महाराष्ट्र कृषि सेवा पदों को शामिल करने का निर्णय लिया गया है.
कृषि सेवा पदों का विवरण और शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आवेदन जमा करने के संबंध में शुद्धिपत्र जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा.फिर उम्मीदवारों को आवेदन जमा करने के लिए 21 दिनों की अवधि दी जाएगी.आवेदन की अवधि, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका की छपाई का समय, अक्टूबर में आयोजित अन्य संगठन की भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन, आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता और चुनावों के अनुमानित कार्यक्रम आदि को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सिविल सेवा राजपत्रित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.